बनेड़ा (ओपी शर्मा) हुरडा एन एच 39 ए पर स्थित लांबा गांव की मुख्य सड़क पर जगह जगह गड्ढे पड़े हुए होने के साथ ही नालियों का निर्माण नहीं होने से सड़क के दोनों तरफ स्थित घरों से निकलने वाला गंदा और दुषित पानी आम रास्ते पर बने गड्ढों में भरा रहता है। जिसके कारण यहां पर रहने वाले लोगों के साथ राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्षतिग्रस्त सड़क के कारण आए दिन छोटी मोटी दुर्घटनाए होती रहती है। इस संबंध लांबा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कानावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पुर्व में सम्बंधित अधिकारियों को सितंबर माह में ज्ञापन देकर के सड़क व नाली की समस्या का समाधान करवाने की मांग कि थी मगर अब भी समस्या जस की तस बनी हुई है। सात दिन से ग्रामीणो द्वारा आंदोलन धरना दिया जा रहा है मगर फिर अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर सुध लेना मुनासिब नहीं समझा।